इस न्यूज को सुनें
|
पत्रकार प्रिन्स शर्मा आलापुर
मोबाइल रिकवरी सेल टीम द्वारा गुमशुदा/चोरी के 252 मोबाईल फोन बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग पचास लाख चालीस हजार रूपए बताई गई और जो मोबाइल फोन बरामद किए गए वह सही मोबाइल धारकों को दिया गया इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा बताया गया की अंबेडकर नगर में दो महीने पहले जो मोबाइल गायब हुई थी उनमें से कुल 252 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग पचास लाख चालीस हजार रुपया हैं और इनमें कई अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं और यह मोबाइल है छल पूर्वक एवं चोरी की हुई थी उन सभी अभियुक्त को पड़कर कुल ऐसे 15 अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय में इसी तरह कार्यवाही भविष्य में चलती रहेगी
खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें मो. 8808345836 8052707917