इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। यादवनगर मिझौड़ा मार्ग पर आजाद नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटर साइकिल सवार अधेड़ युवक को मारी टक्कर ट्रेलर का टायर सर पर चढ़ जाने से घटना स्थल पर हुई अधेड़ की मौत ,, मृतक अधेड़ अहिरौली थाना क्षेत्र के नारायनपुर ग्रामसभा के रुखमंगलपुर गांव निवासी मोनू तिवारी के पिता अजय तिवारी उर्फ पप्पू जो मोटर साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहे थे रास्ते में घटित हुई यह गंभीर घटना।