इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के बालिका सशक्तीकरण मिशन के तहत एक सप्ताह की निःशुल्क अनुवर्ती कार्यशाला का शुभारंभ
कर्मचारी विकास केंद्र के सभागार में किया गया। इस अनुवर्ती कार्यशाला से छ: माह पूर्व एक माह की निःशुल्क एवं आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें इन बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था,
बालिका सशक्तीकरण मिशन कार्यशाला आसपास के वंचित परिवारों से आने वाली 10-12 वर्षीय बालिकाओं के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस कार्यशाला में चयनित बालिकाओं का प्रशिक्षण एनटीपीसी-टांडा के आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में पूरी तरह चाकचौबन्द सुरक्षा, स्वच्छता एवं चिकित्सा व्यवस्था के बीच करवाया जा रहा है। बालिकाओं के नाश्ते, भोजन, जलपान, अलग-अलग गतिविधियों के लिए ड्रेस, जूते-मोजे एवं मनोरंजन की समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्यशाला में सम्मिलित बालिकाओं ई-सोल्यूशन संस्था के अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों द्वारा सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित के साथ ही योग, खेल, ड्राइंग, आत्मरक्षा आदि के बारे में सहज एवं सरल तरीके से जानकारी देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यशाला का समापन 13 जनवरी को किया जाएगा।