इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार माह जनवरी में दिनांक 22, 23, 24.01.2024 को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में एन०आई० एक्ट की धारा-138 के वादों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में एवं श्री आशीष वर्मा, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत तथा श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज के साथ विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में नियत एवं निस्तारित किये जाने वाले एन०आई० एक्ट की धारा-138 के वादों के सम्बन्ध में चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपरोक्त बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में एन०आई० एक्ट की धारा-138 के वादों को नियत कर निस्तारित करवाने का प्रयास करें जिससे उक्त विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके एवं वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। सभी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं विशेष लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। किसी अधिकारी द्वारा किसी भी समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट नहीं कराया गया है।