इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 12 जनवरी 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पालिका परिषद अकबरपुर के पटेल नगर तिराहा ,तहसील तिराहा, फौबारा तिराहा तथा अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में जरूरतमंद लोगों के रात्रि विश्राम के ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित रखा जाए। रैन बसेरों पर अलाव भी निरंतर जलाया जाए। नगर में भ्रमण करते हुए खुले में सोते पाए जाने वाले लोगों को नजदीकी रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के लिए भिजवाया जाए। सरकार के मंशा के अनुरूप कोई भी गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति बाहर खुले में विश्राम न करें।