इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: (आशा भारती नेटवर्क) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 16 जनवरी को होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब यह आयोजन 30 जनवरी को प्रस्तावित है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने दी। बताया कि जिले के अन्य पात्र भी योजना के तहत जल्द आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शासन से जिले को 1408 बेटियों की शादी कराने का लक्ष्य दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च करती है। कन्या के खाते में 35 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। इसके अलावा 10 हजार रुपये से विवाह संस्कार से जुड़े सामानों की खरीदारी हाेती है। शेष 6 हजार रुपये विवाह कार्यक्रम पर खर्च होते हैं। इस वर्ष समाज कल्याण विभाग अब तक 687 जोड़ों का विवाह संपन्न करा चुका है।30 जनवरी के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम में 545 जोड़ों का आवेदन प्राप्त हुआ है। ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने लोगों से आह्वान किया है कि आयोजन तिथि से पहले जो भी पात्र हैं वह योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया कि योजना के लिए कन्या के अभिभावक का प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। कन्या की उम्र 18 व वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अभिभावक की आय दो लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो। फोटो, आधारकार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ ही आयु की पुष्टि के लिए शैक्षिक प्रमाण पत्र अनिवार्य है।