इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। दबाव बनाकर रिश्वत लेने के आरोप में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने अहिरौली थाने के एक हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। तिवारीपुर के एक ग्रामीण ने एसपी से शिकायत की थी कि उसके पड़ोसी से खेत में पानी जाने को लेकर विवाद था। इसी मामले में उसे थाने बुलाया गया और वहां बैठा लिया गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल अभिषेक यादव ने उससे पैसे लिए और छोड़ दिया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से कर दी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।