इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 23 जनवरी 2024। थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर मे 07 वर्षीय किशोरी के साथ घटित दुष्कर्म करने की घटना मे शामिल अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए विवेचक द्वारा आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल कराया गया। श्री रामकृष्ण पाण्डेय द्वारा प्रभावी पैरवी किये जाने के परिणामस्वरूप आरोप पत्र दाखिल किये जाने के 76 कार्य दिवस के अन्दर मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषी करार देते हुए दि० 28.07.2023 को आजीवन कारावास व 01 लाख रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा श्री रामकृष्ण पाण्डेय का प्रदर्शित की गई व्यवसायिक दक्षता के दृष्टिगत इनको विशिष्ट प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया, जिसे आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में श्री रामकृष्ण पांडे विशेष लोग अभियोजक जनपद अंबेडकर नगर को विशिष्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।