इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड और विभिन्न कार्यक्रमों में कुशल संचालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डा० प्रियंका तिवारी को पदक से नवाजा गया।
बताते चलें कि 24 तारीख को लोहिया भवन में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था जिसमें जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन करने के लिए डा० प्रियंका तिवारी को नियुक्त किया गया था उसके बाद एकलव्य स्टेडियम में 25 जनवरी को मतदाता दिवस में 5000 बच्चों को बुलाया गया था जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यक्रम का संचालन श्रीमती तिवारी ने किया। इन कार्यक्रमों में कुशल एवं बेहतरीन ढंग से संचालन करने पर जिलाधिकारी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने डा० प्रियंका तिवारी को कार्यक्रमों में कुशल एवं बेहतरीन संचालन पर पदक से सम्मानित किया। पदक मिलने के बाद श्रीमती तिवारी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि इससे मनोबल बढ़ता हैं।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें-9838411360