इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। एंटी करप्शन टीम द्वारा जलालपुर तहसील में कार्यरत लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया। हालांकि इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसील परिसर खलबली मची रही।
बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को किसान से पैमाइश के नाम पर घूस लेते हुए दबोच लिया।बताया जाता है कि लेखपाल नें श्यामपुर दरियापुर गांव निवासी किसान से 10 हजार रुपए की मांग किया था। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर में लेखपाल रामयश को दबोच लिया तथा मालीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लगा रहा।