गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 31 जनवरी 2024। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा 604 कन्याओं के अभिभावक के रूप में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी डॉ.हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला अध्यक्ष भाजपा त्र्यंबक तिवारी अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना और दीप प्रज्जवलन कर किया। एक ही मंडप में 604 जोड़ों का विवाह कराया गया। जिसमें 02 मुस्लिम पक्ष के वर वधु का निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक हिंदू नव दंपतियों का विवाह हवन, पूजन एवं पूरे विधि विधान के साथ कराया गया वहीं मौलाना द्वारा कुरान की आयतो के साथ निकाह पढ़वाया गया।
*जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए वर वधू के परिवारों में दिखा असीम उत्साह*
*वर वधू पर की गई पुष्प वर्षा*
*भारी भीड़ को देखते हुए महिला सहायता केंद्र, पुरुष सहायता केंद्र तथा चिकित्सा सहायता केंद्र किया गया स्थापित*
सामूहिक शादी समारोह में 604 जोड़ो, परिजन, रिश्तेदारों एवं अन्य आए हुए लोगो के बैठने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों की प्रशंसा की गई। वर-वधुओं को आर्शीवचन देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोड़े अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करने जा रहे हैं। मुख्य मंत्री की मंशा है कि ऐसे आमजन जो शादी विवाह समारोह में होने वाले व्यय को वहन करने में सक्षम नहीं हैं, उनका भी विवाह समारोह सम्मानपूर्वक एवं धार्मिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हो सके। इसीलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है।
उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पात्र योजना का लाभ नहीं ले सके हैं, वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई शेष धनराशि से जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ऐसा भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। एमएलसी महोदय ने भी वर-वधु को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया गया।जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने अवगत कराया कि सामूहिक विवाह समारोह में सरकार प्रति जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये का व्यय कर रही है।इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं और 10 हजार रुपये का आवश्यक सामान दिया जाता है। छह हजार रुपये विवाह समारोह के आयोजन में व्यय किए जाते हैं। 604 जोड़ों को उनके खाते में धनराशि ,समान तथा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका वहां उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।