इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत पासिनपुरवा के निकट शनिवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक टिकैतनगर के सराय बरई का रहने वाला युवक सबरजीत पुत्र राम संजीवन शनिवार रात शुजागंज से लौट कर घर जा रहा था।
भेलसर टिकैननगर मार्ग पर पासिनपुरवा के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे रुदौली सीएचसी से लखनऊ रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।