इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर,अंबेडकर नगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के ग्राम सतरही के ब्लॉक रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपनी साफ छवि बनाने वाले युवाओं की धड़कन कहे जाने वाले बलिराम गौतम के छोटे भाई विवेक कुमार का पीसीएस परीक्षा में सफल होकर सब रजिस्ट्रार का पद मिला है खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी आज अपने गृह जनपद में आते ही लोगों की भीड़ जिले से लेकर घर तक देखने को मिली लगभग सौ गाड़ियों का काफिला और हजारों की संख्या में लोग नजर आए। पीसीएस बने विवेक कुमार से जब हमारे संवाददाता प्रिंस शर्मा ने उनकी कामयाबी के बारे में पूंछा तो उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम से ही सफलता सम्भव है अपनी हार पर घबराना नहीं चाहिए बल्कि और जी जान से मेहनत करनी चाहिए और तब तक करनी चाहिए जब तक की सफलता मिल न जाए विवेक ने अपनी मेहनत का श्रेय अपने बड़े भैया बलिराम गौतम और भाभी संगीता देवी को दिया उन्होंने कहा कि मेरे कठिन समय में मेरे भैया ने मुझे हिम्मत दिया जिससे मैं आज कामयाबी की बुलंदी को छू पाया। बलिराम गौतम ने बताया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है इसके बल पर ही लोग बहुत ऊपर पहुंच जाते हैं और अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360