इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नौ दिवसीय श्री राम कथा आयोजन श्री राम कथा का रसपान करते भक्त श्रोतागण
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। भगवान भक्त का भाव देखता है, बिना भाव की भक्ति से भगवान खुश नहीं होता है इसलिए भक्ति भाव मे डूबा भक्त भवसागर पार करते हैं। आपको बता दें कि विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम देवरिया पंडित मे स्थित श्री हनुमान जी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा में भक्त श्रोताओं को सुनाते हुए पंडित ज्ञानानंद शास्त्री जी ने कही। अयोध्या से कथा वाचक पंडित ज्ञानानंद शास्त्री जी भक्त श्रोताओं को संगीतमई राम कथा सुना रहे हैं जहां क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ महिला पुरुष कथा का आनन्द ले रहे हैं। कथा सेवा समिति के अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं संरक्षक दयाशंकर यादव ने बताया कि कथा वाचक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक श्रोताओं को भगवान श्री राम की कथा सुना रहे हैं। तीन फरवरी से आरम्भ हुई कथा की 11फरवरी को पूर्णाहुति होगी आज श्री राधा गोविन्द जी का भव्य अभिषेक सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर आयोजक मण्डल के अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संरक्षक दयाशंकर यादव, अजय यादव, ओरीलाल , जितेन्द्र सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, आचार्य राममणि शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बताया कि 11फरवरी को शाम पांच बजे से रात तक भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा।