इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जनपद के तहसील टांडा थाना हंसवर क्षेत्र में चोरों का आतंक मचा हुआ है चोरों द्वारा निडर और बे धड़क चोरी को अंजाम दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र में लोगो में दहशत बना हुआ है बीती 6 जनवरी की रात्रि को शीला देवी पत्नी प्रदीप कुमार की घर में चोरों द्वारा चोरी की जाती हैं जहां चोरों द्वारा घर के अंदर रखे बक्से से नकदी सहित आभूषण चुरा ले गए साथ ही साथ उसी बक्से में रखे गए मार्कशीट हाई स्कूल इंटरमीडिएट और जेनम के मार्कशीट और शार्टिफिकेट चोरों द्वारा उठा ले जाया गया और उसी सब कागज़ात के साथ जी न म का कार्ड था वो भी चोरों द्वारा चुरा लिया गया पीड़ित द्वारा खोज पड़ताल की गई लेकिन नहीं मिला तथा पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई लेकिन थाना हंसवर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई दो बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।