इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। धान खरीद में फर्जी हस्ताक्षर के जरिए करोड़ों के भुगतान की कोशिशों में खाद्य विभाग के भी कई निरीक्षको का गला फंस सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी हस्ताक्षर का खुलासा होने से इस बीच खाद्य महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रकरण की विभागीय जांच शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने भी पूरे मामले की निगरानी शुरू कर दी है।
अपरजिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि जांच की जा रही है,धान खरीद में फ़र्ज़ीवाड़ा नही बर्दाश्त किया जाएगा, जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।