इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन चोरी का मामला मानो आम बात हो गई है दिनदहाड़े अस्पताल के सामने खड़ी अपाची बाइक यूपी 45 डब्लू 2003 सफेद रंग की थी जिसको लेकर पेशेंट के रिश्तेदार वहां मरीज को देखने गए जैसे ही अस्पताल के सामने खड़ा करके अंदर गए इतने में वापस आए तो उनकी बाइक वहां से गायब थी उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं। अब इस प्रक्रिया को देखना है तो प्रशासन किस हद तक चोरों को उनके मंसूबों पर नाकाम कर पाती है क्या इसी तरह चोरों के हौसले बुलंद होते रहेंगे या इनके ऊपर लगाम भी लगेंगी।