इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। प्रदेश शासन के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम पाण्डेय,कार्यक्रम संयोजक विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय के साथ नगर के एक मैरेज हाल में विकसित भारत संकल्प पेटी का विमोचन एवम पत्रकार वार्ता किया।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि चुनाव में विभिन्न राजनैतिक पार्टियां अपने घोषणा पत्र जारी करती हैं।भाजपा चुनावों में अपनी घोषणा पत्र नहीं अपितु संकल्प पत्र जारी करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की योजनाओं और नीतियों और जनहित के कार्यों पर आधारित भाजपा अपने संकल्प पत्र को जनता की सुझाओं को समाहित कर जारी करती है। कहा कि भारत के 1 करोड़ लोगों से विकसित भारत संकल्प पत्र पेटी द्वारा उनके विचार प्राप्त करने के लिए भारत संकल्प पत्र पेटी का विमोचन भाजपा ने कर दिया है। कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण,कश्मीर की धारा 370 की समाप्ति,मुस्लिम बहनों की तीन तलाक से मुक्ति,प्रत्येक बेघर को प्रधानमंत्री आवास,हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई अभियान,शौचालय निर्माण आदि बहुत सारे अनगिनत जनहित के कार्यों को लेकर जनता का आशिर्वाद प्राप्त करेगी।लोक सभा चुनाव में भाजपा को 4 सौ से अधिक सीटें मिलेंगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद पर आसीन होंगे।