इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारी/ अपर नोडल अधिकारी /प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगाए गए समस्त कार्मिक दिए गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें जिससे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाए, जिससे अधिकारियों/ कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने में आसानी हो। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों व आदेशों का अक्षरश: पालन करें। किसी भी प्रकार के लापरवाही करने पर पूर्णत: जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी दया शंकर पाठक,अपर पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी , परियोजना निदेशक , जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।