इस न्यूज को सुनें
|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 233 शुकुल बाजार बाईपास पर बने ओवर ब्रिज के नीचे बोरे में शव देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अपनी देखरेख में शव को बोरी से बाहर निकलवाया। बोरे में से एक 26 वर्षीय महिला का शव मृत अवस्था में पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी आशंका जताई जा रही है कि युवती की गला दबाकर अन्यत्र कहीं हत्या करके शव को बोरी में भरकर शुकुल बाजार बाईपास के निकट सुनसान जगह देखकर फेंक दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। महिला के शव मिलने की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को शीघ्र घटना का अनावरण करने का दिशा निर्देश दिया।