इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्दैनी निवासी अपनी खतौनी की भूमि पर छप्पर पोश मकान बनाया है। जिसे विपक्षी अच्छेलाल, मोहरीलाल, मेवालाल पुत्रगण श्रीराम व अम्बेश, रूपेश पुत्रगण मेवालाल व अम्बुज विशाल पुत्रगण मोहरीलाल आदि ने दिनांक 08.03.2024 को रात्रि लगभग 9 बजे अकबरपुर कोतवाली के सिपाही आशुतोष तिवारी अपने अन्य दो पुलिसकर्मियों को साथ में लेकर पीड़ित के घर पर आकर नितराम की पत्नी सुनीता देवी और तीन लड़कियों को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे तथा सिपाही आशुतोष तिवारी व दो अन्य पुलिसकर्मियों और विपक्षीगण ने प्रार्थी का छप्परनुमा मकान को गिराना शुरूकर दिये प्रार्थी की पत्नी व पुत्रियों के विरोध करने पर हाथापाई करने लगे और फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देने लगे जबकि साथ में कोई महिला कांस्टेबल भी नहीं थी
पीड़िता का कहना हैं कि विपक्षीगण अनुसूचित (चमार) जाति के होने के कारण विपक्षीगण प्रार्थी नितराम व उनके परिवार को नाजायज तरीके से एससी-एसटी के मुकदमें में फर्जी ढंग से फसाने की धमकी दी जा रही हैं। प्रार्थी इतना डरा और सहमा है कि अपने परिवार को लेकर कहीं और रह रहा है।
प्रार्थी ने हमारे संवाददाता से बताया कि सिपाही आशुतोष तिवारी व दो पुलिसकर्मी नशे धुत थें दिनांक 8 मार्च की रात्रि को पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चियों के साथ छेड़-छाड़ कर रहें थें विरोध करने पर धमकी भी दिये।
आपको बता दें कि प्रार्थी नितराम अपनी खतौनी की भूमि पर छप्पर पोष मकान बनाया है। जिसे विपक्षीगण अच्छेलाल, मोहरी लाल, मेवालाल पुत्रगण श्रीराम वर्ष 2017 में एक हदवरारी में सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों ने प्रार्थी व विपक्षी के खतौनी का विपक्षी दरखास्त जरिये हदवरारी की पैमाइशकराकर संबंधित अधिकारियों ने रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट रूप से विपक्षी व प्रार्थी के खतौनी की मेडबन्दी को स्पष्ट कर दिया था। प्रार्थी का निर्माण प्रार्थी के ही गाटा सं० 303क व 303ख में हुआ है। विपक्षी का गाटा संख्या-303 सुरक्षित है। प्रार्थी के गाटा में प्रार्थी किसी प्रकार का अवैध व नाजायज निर्माण नहीं किया है। परन्तु फिर भी विपक्षी अनुसूचित जाति का चमार जाति का व्यक्ति है। इसी का फायदा उठाकर प्रार्थी व उसके परिवार वालों को एससी-एसटी मुकदमे में फर्जी ढंग से फसाने की धमकी देते हुए दिनांक 8 मार्च को सिपाही आशुतोष तिवारी व दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर छप्परनुमा मकान को गिरा दिए छप्पर पोष मकान को गिराते समय प्रार्थी की पुत्री कुमारी चुलबुल ने मोबाइल से वीडियो बना रही थी जिसे सिपाही आशुतोष तिवारी ने मोबाइल छीन करके वीडियों को डिलीट कर दिये तथा मारा-पीटा व भद्दी भद्दी गालियां दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।