इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पहले चरण में बाँटे जाएँगे 11000 शॉपिंग बैग
सांसद रितेश पांडेय, भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी, ज़िला संघ प्रमुख श्री ओमप्रकाश काबरा, चेयरमैन श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री साधु वर्मा ने कैम्पेन की शुरुआत
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकरनगर। ज़िले की प्रमुख समाज सेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने संस्था के संरक्षक श्री विवेक मौर्य के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के भागीदारी करते हुए प्लास्टिक मुक्त अम्बेडकरनगर कैम्पेन को लाँच किया है। जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नारायण फ़ाउंडेशन पहले चरण में 11000 शॉपिंग बैग आमजनमानस व दुकानदारों को वितरित किए जाएँगे।
नारायण फ़ाउंडेशन की इस पहल को स्थानीय सांसद रितेश पांडेय, ज़िला संघ प्रमुख श्री ओमप्रकाश काबरा, भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री त्र्यंबक तिवारी, चेयरमैन चन्द्रप्रकाश वर्मा, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्री साधु वर्मा व अन्य गणमान्यों ने सराहते हुए इसे अपना समर्थन दिया जिसके लिए श्री विवेक मौर्य ने सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया।
नारायण फ़ाउंडेशन के सचिव अजय कुमार निषाद ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा नारायण फ़ाउंडेशन ने संरक्षक श्री विवेक मौर्य जे निर्देश पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत निर्माण में भागीदारी करते हुए “स्वच्छ व सुंदर दिखे शहर,
प्लास्टिक मुक्त बने अम्बेडकरनगर” नाम से कैम्पेन की शुरुआत की है। इस अभियान के अन्तर्गत संस्था पहले चरण में 11000 शॉपिंग बैग आमजनमानस में वितरित करने जा रही है। ज़िले में सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए नारायण फ़ाउंडेशन ने इस कैम्पन को शुरू किया है। हम प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत घर-घर दुकान-दुकान जाकर स्थानीय दुकानदारों, निवासियों व गणमान्यों को शॉपिंग बैग दे रहे हैं व इस बैग के अधिक से अधिक प्रयोग का अनुरोध कर रहे हैं। नारायण फ़ाउंडेशन के इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए मैं इस से जुड़े हर एक व्यक्ति का व्यक्तिगत आभार प्रकट करता हूँ”