इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर।आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल मदद पहुंचाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में मण्डी समिति अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत “मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत कृषको / लाभार्थियों द्वारा अग्निकाण्ड पीडित का ऑनलाइन आवेदन दावा प्राप्त होने के उपरांत इसकी जाँच आख्या के आधार पर अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 24 कृषक / लाभार्थी को प्रभावित क्षेत्रफल 2.637 हेक्टेयर,सहायता हेतु देय रु 79110.00 भुगतान सीधे अकाउंट में कर दिया गया है।
मण्डी परिषद द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से संचालित योजना मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना” के अन्तर्गत यह प्रावधानित है कि अग्निकाण्ड दुर्घटना की सूचना प्रभावित कृषक/उत्पादक को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन 90 दिन के अन्दर क्षेत्र के मण्डी समिति के सचिव अथवा उपजिलाधिकारी को देना होता है। इस हेतु अकबरपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्र की जॉच मण्डी समिति के सचिव स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ मण्डी सहायक से अन्यून किसी कर्मचारी से स्थलीय जाँच कराने के उपरान्त सम्बन्धित मण्डी समिति क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को दावा आवेदन पत्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया एंव सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से स्वीकृति उपरान्त लाभार्थी को भुगतान सीधे अकाउंट में कर दिया गया है ।