इस न्यूज को सुनें
|
भेज रहा हूँ स्नेह निमंत्रण मान्यवर तुम्हे बुलाने को। लोकतंत्र के भाग्य विधाता, भूल न जाना आने को।
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 24 अप्रैल 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024, लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, अविनाश सिंह द्वारा जनपद वासियों को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने मतदेय स्थल पर मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आमंत्रित किया है तथा उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया गया है। साथ ही साथ उन्होंने अपील करते हुए जनपद के समस्त मतदाताओं को दिनांक 25 मई, 2024 को अपने परिवार के समस्त मतदाताओं सहित तथा आपके जो परिजन रोजगार इत्यादि के प्रयोजन से बाहर रहते हैं उन्हें बुलाकर उन्हें भी साथ लेकर मतदान करने की अपील किया गया है।
इसीक्रम में कल दिनांक 23 अप्रैल 2024 को उप जिलाधिकारी टांडा, मोहनलाल गुप्ता द्वारा जनपद के मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर उन्हें इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आमंत्रित किया गया एवं उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि 25 माई 2024 को अधिक से अधिक संख्या में अपने बूथों पर उपस्थित होकर इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।