इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बिजली का पोल शिफ्ट करने के नाम पर उपभोक्ता से 50 हजार रुपए लेने के मामले में जेई को अधीक्षण अभियन्ता विकास सिंहल ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दिया है। मामला नगर के रगड़गंज का है।
पोल शिफ्ट कराने के नाम पर एक उपभोक्ता की ओर से 50 हजार रुपए देने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर बिजली विभाग में खलबली मच गई।
बताया जाता है कि अकबरपुर विद्युत उपकेन्द्र के इंजीनियरिंग कालेज फीडर के तहत आने वाले रगड़गंज निवासी रामगोपाल ने बाउंड्रीवाल के अन्दर लगे बिजली के खम्भे को बाहर शिफ्ट करने के लिए अवर अभियन्ता परमात्माराम से बात किया जिसमें उन्होंने दो लाख रुपए विभागीय खर्च बताया कि जबकि 60 हजार रुपए बगैर इस्टीमेट के ही ठीक कराने की बात कही। उन्होंने मौके पर 50 हजार रुपए दे दिया। अवर अभियन्ता की ओर से बगैर स्टीमेट बनाए और विभाग में पैसा न जमा करके सीधे कार्य कराए जाने लगा जिस पर विवाद खड़ा हो गया। विवाद खड़ा होने पर मामले का खुलासा हुआ जिसमें जेई ने उपभोक्ता से पोल शिफ्ट कराने के नाम पर 60 हजार रुपए में सौदा करने की बात सामने आई।
अधीक्षण अभियन्ता विकास सिंहल ने बताया कि अवर अभियन्ता परमात्माराम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे की किसी मामले की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।