इस न्यूज को सुनें
|
प्रयागराज हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, मरने वालों में 2 पुरुष व 1 महिला
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) अयोध्या में प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क सड़क हादसे में कर्नाटक के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष व एक महिला शामिल हैं। इस घटना में 14 श्रद्धालु घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कोतवाली बीकापुर के शेरपुर पारा के पास हाईवे पर हुआ है। सभी श्रद्धालु कर्नाटक गुलबर्गा के रहने वाले हैं। घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
यह दुघर्टना ट्रक और टैंपो ट्रैवलर के बीच हुई। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि ट्रैवलर पीछे से खड़ी ट्रक में घुस गई जबकि पुलिस के अनुसार अभी वह इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
श्रद्धालु कर्नाटक से सीधे काशी आए हुए थे। वे सभी काशी से टेंपो ट्रैवलर से अयोध्या दर्शन पूजन करने आ रहे थे। इस पर पर कुल 22 श्रद्धालु, सवार थे। घायलों में 13 श्रद्धालुओं का जिला अस्पताल में व एक श्रद्धालु का दर्शन नगर मेडिकल कालेज में इलाज चल चल रहा है।
चिकित्सक के अनुसार गुलवर्ग निवासी शिवपूजन 56 वर्ष, तनसय्या 45 वर्ष और शिवराज 60 वर्ष की मौत हो गई। इसके अलावा सुगलाबाई, अनुरप्पा, राजाराम, तारावती, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, इंदु, चंद्रमा, महादेव समेत 11 लोग लोगों का इलाज चल रहा है।