इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में वृक्षारोपण के साथ मनाया गया,अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र के गौसपुर में निर्माणाधीन गोशाला परिसर में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह और स्वच्छ भारत मिशन के तहत नामित ब्रांड एंबेसडर डा हनुमान प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया इस दौरान यहां एक दर्जन वृक्ष रोपित किया गया।
वृक्षारोपण के बाद अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परिषद वीना सिंह ने कहा वृक्ष हमारे जीवन की अमूल्य निधि है जिसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती वह समय आ गया है जब प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से की हरियाली लगानी होगी तभी भरपूर आक्सीजन युक्त स्वच्छ और सुंदर वातावरण संभव होगा ,नागरिक भागीदारी के साथ वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीना सिंह द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए कहा जा रहा है कि मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम के तहत लोग अपने घर में गमलों में भी पेड़ लगाएं।