इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। इंस्टाग्राम से एक युवक की जान पहचान एक युवती से हुई, फिर दोस्ती के साथ बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गयी। युवक शादीशुदा था। इसी के चलते युवती के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। लड़की की उम्र करीब 19 साल और लड़के की उम्र करीब 35 वर्ष है।
दोनों बृहस्पतिवार को पहले शिव बाबा धाम पहुंचे और शादी की। फिर दोनों ने अंबेडकर पार्क में जहर खा लिया। प्रेमी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं प्रेमिका की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लारपुर बक्सपुर निवासी सूरज वर्मा (36) पत्नी सरिता और दो बच्चों परी और मिट्ठू के साथ दिल्ली में रहता था। सूरज दिल्ली में कैंटीन चलाता था। वह पत्नी और बच्चों के साथ 28 मई को दिल्ली से गांव आया था। 10 दिन पहले ही उसने पत्नी और बच्चों को वापस दिल्ली भेज दिया था।
परिजनों ने बताया कि 8 महीने पहले सूरज की इंस्टाग्राम के जरिए अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से दोस्ती हुई। तभी से दोनों लोग बातचीत करते थे और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। यह बात जब युवती के घरवालों को पता चली तो उन्होंने शादीशुदा युवक से बेटी का रिश्ता करने से साफ इंकार कर दिया। इधर प्यार परवान पर चढ़ गया जब परिवार के लोगों को राजी न होने पर भी उन दोनों ने शादी की जिद नहीं छोड़ी।
बृहस्पतिवार को सूरज और युवती ने शिव बाबा धाम पहुंचे। वहां दोनों ने शादी की और फिर दोपहर में अकबरपुर नगर में स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे। वहीं पर लड़के ने अपने करीबी रिश्तेदार के पास वीडियो कॉल किया और बोला कि हम लोग जहर खाकर जान देने वाले हैं।
इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ते देख पार्क में मौजूद लोगों ने अकबरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
गांव में रहने वाले परिजनों ने बताया कि सूरज एक हफ्ते से घर नहीं आया था। उसकी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था। आज उसने वीडियो कॉल करके खुद जानकारी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैं और जांच की जा रही हैं।