इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर। सड़क पर ओवरस्पीड चलने वालों के खिलाफ अब परिवहन विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। शासन से जिले को एक इंटरसेप्टर वाहन मिल गया है, जो ओवरस्पीड वाहनों की रफ्तार रोकने के साथ ही चालान करेगा। इस वाहन को रोजाना हाईवे और नगर के चौराहे पर खड़ा किया जाएगा। ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण ही होते हैं। ऐसे में वाहन ऑटोमेटिक ओवरस्पीड पर चालान काट देगा।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही रोजाना यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। इसके बाद भी लोगों पर इसका असर अपेक्षा अनुरूप नहीं दिख रहा है। अब तेज स्पीड से चल रहे वाहनों के निगरानी के लिए जिले को एक इंटरसेप्टर वाहन मिल गया है।
एआरटीओ सतेंद्र यादव ने बताया कि इस वाहन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें रडार लगा है, जो तीन से पांच सौ मीटर की दूरी से आने वाले वाहनों की ओवर स्पीड को पकड़ लेता है। उसका नंबर प्रिट कर देता है।
वाहन के दोनों ओर कैमरा लगा है, जिससे कोई बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि फोर लेन हाईवे पर 80 और एक्सप्रेस वे पर 100 किमी से ज्यादा स्पीड पर चलने वाले वाहन को यह ऑटोमेटिक लेकर चलान काट देता है। उन्होंने बताया कि ज्यादा एक्सीडेंट ओवर स्पीड के कारण के होते हैं। इससे इस पर काफी रोक लग सकेगी।