इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज दिनांक 26 अगस्त 2024 जनपद अंबेडकर नगर में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जब पूर्वाह्न लगभग 10:00 बजे सुभाष वर्मा मंडल अध्यक्ष के आवास ग्राम पीठापुर, विकासखंड कटेहरी जा रहे थे। जहां रास्ते में न्योतरिया मोड के पास एक ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसका चालक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। माननीय मंत्री जी का काफिला गुजर रहा था तभी अचानक से मंत्री जी ने घायल अवस्था में पड़े व्यक्ति को देखा और काफिला रुकवा कर तत्काल उसकी स्थिति को देखते हुए तत्काल पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर उस घायल व्यक्ति को कार्यकर्ताओं के साथ प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। फोन पर संबंधित अधिकारियों को घायल चालक को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।