इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ से मुठभेड़ में एक लाख इनामी डकैत मंगेश यादव मारा गया। सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में घायल मंगेश को सीएचसी भदैंया में इलाज के लिए भेजा गया।
इलाज के दौरान मंगेश यादव की हुई मौत।मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले मंगेश पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे।28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती में शामिल था मंगेश यादव।