इस न्यूज को सुनें
|
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को शुदृढ़ बनाएं रखने हेतु निर्देश दिया
अंबेडकर नगर 13 सितंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (बारावफात) के त्यौहार के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी नई परंपरा नहीं पड़़नी चाहिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा त्यौहार में लगाए गए अधिकारियों से त्यौहार की तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया। तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जुलूस के रास्ते को पूर्व में ही भ्रमण कर लिया जाए। नगरीय क्षेत्रों में जहां पर जुलूस निकलनी वहां पर अधिशाषी अधिकारी साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। कहीं पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में जहां पर जुलूस निकलनी हैं वहां पर साफ सफाई हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। आसपास की झाड़ियां साफ कराने हेतु निर्देशित किया गया। खंभे में लगे ढीले तार को ठीक कराया जाए। जुलूस के रास्ते में पड़ रहे खंभे को पन्नी से ढका जाए। रोड पर घूम रहे अंवारा पशुओं को संरक्षित कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगाएं गए अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को शुदृढ़ बनाएं रखने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि बारावफात के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारी साफ-सफाई की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, जल निकासी आदि की व्यवस्थाएं सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से जुलूस के रूट का भी भ्रमण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, पश्चिमी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।