इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा पुलिस को 60000 लूटने की झूठी सूचना दी गई जिसमें पुलिस ने बताया शुक्रवार को शाम 7:30 बजे थाना स्थानीय की पी0आर0वी0 1665 पर डायल 112 से जरिये दूरभाष मो0नं0 6393380853 से सूचना मिली कि शुकुल बाजार हाईवे पश्चिमी तट पर मेरे साढ़ू के लड़के धर्मेन्द्र से 60000 रूपये छीन लिये है, जो कि दो लोग एक सफेद अपाची मोटरसाईकिल से थे। इस सूचना पर मौके पर पी0आर0वी0 1665 पहुँची तत्काल थाना बसखारी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची तो कालर नरेन्द्र पुत्र रामकिशोर निवासी बुकिया डडियवा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर ने बताया कि मेरे साढ़ू के लड़के धर्मेन्द्र पुत्र मोहित निवासी कटारगढ़ थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर से एक सफेद अपाची सवार मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने 60000 रूपये छीन लिये है। गहनता से जाँच की गयी तो धर्मेन्द्र द्वारा 25000-25000 रूपये दो बार जन सेवा केन्द्र से अपने एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता नं0 9129090195 व यूनियन बैंक के खाते में जमा किया गया था। धर्मेन्द्र द्वारा बताया गया कि मैं बार-बार पैसा लगाकर आनलाईन तीन पत्ती गेम खेल रहा था जिसमें मैं 42293 रूपये हार गया और 7707 रूपये खाते में शेष है और शेष 10000 रूपये धर्मेन्द्र की मोटसाईकिल के टूल बाक्स से बरामद किया गया। सम्पूर्ण घटना के सम्बन्ध में कालर द्वारा दी गयी लूट की सूचना असत्य पायी गयी। घटना के सम्बन्ध में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।