इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में नए पेट्रोल पंप खोलने के लिए जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं ऑयल कंपनियों के पदाधिकारियों एवं नए पेट्रोल पंप के आवेदकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की । बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार से मिले दिशा–निर्देश के आलोक में पेट्रोल पंप खोलने के लिए संबंधित अधिकारी समय सीमा के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें ताकि जिले में अधिक से अधिक पेट्रोल पंप खुल सके। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों पर अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए लंबित मामलों की आवेदनवार एवं विभागवार गहनता से समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अविलंब संदर्भित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने में हो रहे विलंब के कारणों पर भी अफसरों से जानकारी ली। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रिया अपनाने पर भी बल दिया ताकि कम समय में अनापत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों का निष्पादन तेजी से हो सके। जिलाधिकारी ने समय सीमा के भीतर आवेदनों के निपटारे पर भी जोर देते हुए कहा कि जो आवेदक सरकार के स्तर पर बनाए गए गाइडलाइन का पालन करते हैं, तो उनको नियमानुसार प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन के समपरिवर्त्तन का कार्य तेजी से करने का निर्देश सभी एसडीएम को दिया गया। सभी अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, संबंधित उप जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित अग्निशमन, प्रदूषण विभाग, पुलिस, ऑयल कंपनियों के पदाधिकारी एवं आवेदक मौजूद रहे।