इस न्यूज को सुनें
|
701 निवेशकों में से 228 निवेशकों की इकाईयाँ जी०बी०सी० में सम्मिलित हुई- जिलाधिकारी अविनाश सिंह
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में निवेशकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। मा० प्रधानमंत्री जी के द्वारा भारत राष्ट्र को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी तथा मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा उ०प्र० को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाये जाने के उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद अम्बेडकरनगर में उद्यमकर्ताओं / निवेशकों के मध्य औद्योगिक वातावरण का सृजन किये जाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया जिसके फलस्वरूप जनपद-अम्बेडकरनगर में निवेश की असीम सम्भावनाएँ परिलक्षित हुई। इन्हीं सम्भावनाओं के दृष्टिगत जनपद अम्बेडकरनगर में देश के अग्रणी प्रदेशों के निवेशकों द्वारा जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली एव केरल के साथ ही साथ नेपाल से भी जनपद में निवेशकों द्वारा अपने उद्योगों की स्थापना में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की गयी। जनपद में कुल 701 निवेशकों द्वारा प्रारम्भिक रूप से विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना में अपने-अपने एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किये गये हैं जिसमें कुल पूंजी निवेश रू0-112289.84 करोड़ के साथ ही साथ 24515 का सम्भावित रोजगार सृजन परिलक्षित हुआ है। इन्हीं 701 निवेशकों में से 228 निवेशकों की इकाईयाँ जी०बी०सी० में सम्मिलित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निवेशकों के जमीन, बैंकिंग, एनओसी समेत जो विभागीय समस्याएं आ रही हैं, उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। सरकार की प्राथमिकता है कि जितने एमओयू किए गए हैं, उनको मौके पर उतारा जाए। जिले को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित किया जाए। निवेशकों को पूरी सहूलियत दी जाए, उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। निवेशक भयमुक्त होकर उद्योग लगाए। हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी निवेशकों द्वारा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया। कुछ निवेशकों द्वारा विद्युत विभाग की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि विद्युत संबंधी सभी शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सभी समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक निस्तारण करें। राइस मिलर की समस्याओं को डिप्टी आर एम ओ को निर्देशित किया गया की उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारित करते हुए जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराए। समस्त विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर प्राप्त एन ओ सी को समयांतर्ग निस्तारित करे।