इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Womens T20 WC 2025: (खेल संवाददाता) अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 10 विकेट से रौंद डाला है। गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 5 रन देकर पांच विकेट झटके।
वैष्णवी भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। वैष्णवी की घातक गेंदबाजी के आगे मलेशिया की बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 31 रन बनाकर ढेर हो गई। 32 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने सिर्फ 17 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
17 गेंदों में चेज हुआ टारगेट
वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने मलेशिया को 31 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद गोंगाडी तृषा और जी कमलिनी की सलामी जोड़ी ने 32 रन के लक्ष्य को सिर्फ 17 गेंदों में चेज कर डाला। तृषा ने ज्यादा आक्रामक तेवर दिखाए और उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान तृषा ने 5 चौके जमाए। वहीं, कमलिनी 4 रन बनाकर दूसरे छोर पर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का यह दूसरा सबसे तेज चेज है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा है। पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पटखनी दी थी।
वैष्णवी ने बरपाया कहर
19 वर्षीय स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने कहर बरपाते हुए चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 5 रन देकर पांच विकेट झटके। वैष्णवी के आगे मलेशिया की बैटर्स पूरी तरह से बेबस नजर आईं और एक-एक करके पवेलियन लौटती चली गईं। वैष्णवी ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट झटकते हुए हैट्रिक भी पूरी की। अंडर-19 विश्व कप में वैष्णवी हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बन गई हैं। टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहीं वैष्णवी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मैच में बड़ी जीत का स्वाद चखा।