इस न्यूज को सुनें
|
साधु संतों ने सड़क पर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का किया विरोध प्रदर्शन ।
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों चीफ
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस के दोहे पर आपत्ति और उसे हटाये जाने को लेकर अयोध्या के साधु संत आक्रोशित हुए और उन्होंने सड़क पर उतर कर स्वामी प्रसाद मौर्या का घोर विरोध किया और उनका पुतला बनाकर उसे बीच चौराहे पर उसको जलाकर अपना विरोध प्रकट किया। साधु संतों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान समाज को बांटना उन्हें गुमराह करना और सनातन धर्म को बदनाम करने का है। सनातन धर्म में हिन्दूओ की आस्था है और स्वामी प्रसाद मौर्या मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है। समाज विरोधी और धर्म विरोधी बयान देकर समाज में जहर घोल रहा है ऐसे आदमी को फांसी की सज़ा देनी चाहिए। साधु संतों ने स्वामी प्रसाद मौर्या को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी देने की बात की।