इस न्यूज को सुनें
|
भाजपा जनपद में एक मिशन एक उद्देश्य के साथ 2024 में कमल खिलेगा- डा० मिथलेश त्रिपाठी
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर। देश की संसद में अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीतकर जाए इसकी तैयारी भाजपा ने तेज कर दिया है।भाजपा लोक सभा प्रवास योजना अंतर्गत लोक सभा चुनाव के लिए संगठनिक ढांचा खड़ा कर चुनावी रणनीति पर काम करना अभी से शुरू कर दिया है।
शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में लोक सभा प्रवास प्रभारी/अयोध्या – अंबेडकर नगर जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू की अध्यक्षता और लोक सभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश द्विवेदी के संचालन में लोक सभा और विधान सभा प्रवास योजना के उत्तरदाई कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए हमें लोक सभा प्रवास योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।हमें अपने जिम्मेदारी को चुनौती के रूप में लेकर काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में जिस चूक के कारण हम चुनाव हारे उसकी पुनरावृत्ति नहीं हो इस प्रकार कार्य करना है।प्रत्येक गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिले यह सुनिश्चित करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना होगा।मोदी जी और योगी जी की सरकार ने युवाओं को बिना रिश्वत सरकारी विभागों में नौकरी दी है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि एक मिशन एक उद्देश्य के साथ 2024 में अंबेडकर नगर में कमल खिले इस योजना को लेकर काम करना है।भाजपा के पास श्रेष्ठ,मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज है।भाजपा कार्यकर्ता कठिन से कठिन कार्य करने में सक्षम है।
संचालन कर रहे लोक सभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कहा कि लोक सभा प्रवास योजना के कार्यकर्ता अपनी कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के साथ लोक सभा चुनाव में विजय की गाथा लिखेंगे।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रवास योजना की अच्छे ढंग से संचालन के लिए सुझाव लिया।
बैठक में मुख्य रूप से लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता,विधान सभा प्रभारी मनोज मिश्र,डाक्टर रजनीश सिंह,सुरेश कन्नौजिया,देवेंद्र मणि त्रिपाठी,राजेश सिंह बबलू,विधान सभा संयोजक रमेश चंद्र गुप्ता,आदर्श चौधरी,अनन्त राम मिश्र,दान बहादुर सिंह,लोक सभा मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय,सह संयोजक अविनाश सोनकर,दिनेश जायसवाल,डाक्टर संतोष सिंह,उपमा पाण्डेय,शाश्वत मिश्र,रमेश यादव, अमर नाथ सिंह,चंद्र भान गुप्ता,अभिमन्यु अग्रहरि,रवींद्र पाण्डेय, राम सूरत मौर्य,हिमांशु गुप्ता,गौरव श्रीवास्तव,रवि सिंह चौहान,सदाराम वर्मा,लालजी यादव,रीता चौहान,दुर्गेश मिश्र,भूपेश तिवारी,अनुराग पाण्डेय, मीरा विश्वकर्मा,अनुपमा गुप्ता,ज्योति सिंह,सर्वेश प्रताप सिंह,अभिषेक पाण्डेय,हितेंद्र सिंह,शीतल रानी,डाक्टर योगेंद्र मिश्र,दिनेश श्रीवास्तव,पूजा राव,बबली विश्वकर्मा,प्रसून लता सिंह, शैल त्रिपाठी,दिनेश मौर्य आदि शामिल रहे।