इस न्यूज को सुनें
|
मोतिगरपुर,सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना क्षेत्र के खैरहा गांव में नाव को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार देर शाम एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व बल्लम और ईंटों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मालूम हो कि खैरहा गाँव निवासी हृदयराम निषाद की नाव की डोंगी कई दिनों से कोई खोल दे रहा था। रविवार देरशाम जब वह अपनी नाव के पास पहुंचे, तो देखा कि नाव का लग्गा गायब था। नाराज होकर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भला-बुरा कहते हुए घर लौट रहे थे। आरोप है कि इसी बात से गुस्साए गांव के ही रामजीत निषाद, मुकेश निषाद, विकास निषाद व अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान हृदयराम के परिवार की संजू निषाद (26 वर्ष), सीमा (23 वर्ष), लक्ष्मी (17 वर्ष), अंतिमा (18 वर्ष), अर्चना (19 वर्ष) और सुशीला देवी (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची डाल 112 पुलिस मिथलेश सिंह यादव ने सभी घायलों को समय रहते स्वयं डायल 112 से सीएचसी मोतिगरपुर लाएं जहां प्राथमिक उपचार के बाद अर्चना और अंतिम को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाल प्रवीण यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।