|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क)
वाराणसी एक सड़क हादसे में सिपाही की मौत होने के उपरांतहादसे में सिपाही वीर बहादुर की दर्दनाक मौत, नवंबर में होनी थी शादी, गांव में छाया मातम हैं।
आपको बता दें कि एक दर्दनाक सड़क हादसे में कटया गंजनपुर, बसखारी निवासी सिपाही वीर बहादुर (उम्र 28 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में हुआ, जहाँ इलाज के दौरान वीर बहादुर ने दम तोड़ दिया।
वीर बहादुर चंदौली के भूपतपुर थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। बीते दिनों ड्यूटी से लौटते वक्त उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उनके पिता विष्णु चंद्र गांव में चाय की दुकान चलाते हैं। गांव वालों के अनुसार, वीर बहादुर की शादी इसी साल नवंबर में तय थी, लेकिन होनी से पहले ही ज़िंदगी का कारवां थम गया।
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव लाया गया, घर में कोहराम मच गया। माँ-बाप, परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। एक होनहार बेटे, जिम्मेदार सिपाही और होने वाले दूल्हे की असमय मृत्यु ने सभी की आंखें नम कर दीं।





