|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अब विकास कार्यों में तेजी आने वाली है। नगर पालिका ने 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग से कुल 39 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। इनमें से फिलहाल 7.5 करोड़ रुपये नगर पालिका के पास उपलब्ध हैं, जबकि शेष धनराशि आयोग से मांगी गई है। सभी 150 प्रस्तावित कार्यों को जिला स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है।नगर पालिका के मुताबिक, शहजादपुर में नालियों की मरम्मत व सड़क निर्माण कराया जाएगा। वहीं, जलालपुर रोड, जिला अस्पताल के निकट, पटेल नगर, गांधीनगर और कृषि भवन ओवरब्रिज के पास जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान होगा।
इसके साथ ही, शहजादपुर पंडाटोला मुहल्ले से बसखारी मार्ग तक एक किलोमीटर लंबी सड़क का नवनिर्माण, कृष्णा नगर मुहल्ले में अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग से जुड़ने वाले संपर्क मार्ग का पिचिंग व दोनों ओर नालियों का निर्माण, सिझौली वार्ड में महाराजा सुहेलदेव राजभर सड़क को गड्ढा मुक्त करने का कार्य, तथा शिवबाबा वार्ड की हरिजन बस्ती व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के इस प्रस्ताव पर खुशी जताई है। व्यापारी रमेश गुप्ता ने कहा कि “सड़क और नालियों की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, अब समाधान की उम्मीद है।” वहीं व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि “काम आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएं।”नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि 15वें व राज्य वित्त आयोग से नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डों में 200 कार्य प्रस्तावित हैं। इनमें से करीब 15 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।नगर वासियों को उम्मीद है कि प्रस्तावित कार्य समय पर पूरे होंगे और बुनियादी सुविधाओं में सुधार से शहर की तस्वीर बदलेगी।





