इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 05 सितंबर 2025। माननीया राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने माननीय सदस्य विधान परिषद श्री हरिओम पांडे जी की उपस्थिति में विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत पीठापुर सरैया में नए पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व सांसद/एमएलसी माननीय हरिओम पांडे जी ने की।
ग्रामीण क्षेत्र में पशु चिकित्सालय होने से पशुओं के इलाज में होगी सुगमता।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माननीया राज्य मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े ग्रामीणों तक हर सुविधा पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है। पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और पशु चिकित्सालय की स्थापना से किसानों एवं पशुपालकों को अपने ही क्षेत्र में उपचार एवं टीकाकरण जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे बीमारियों से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आएगी, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा पशुपालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही, आपातकालीन स्थितियों में नजदीकी चिकित्सालय उपलब्ध होने से ग्रामीणों को दूरदराज़ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस तरह यह नया पशु चिकित्सालय ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति, पशुधन संरक्षण एवं किसानों की आर्थिक मजबूती में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
सभा को संबोधित करते हुए माननीय हरिओम पांडे जी ने कहा कि ग्रामीण जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने जा रही है। इस चिकित्सालय से किसानों और पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब जनता को उनका सीधा लाभ मिले और इस दिशा में प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशु चिकित्सालय की स्थापना हेतु समाजसेवी श्री आनंद सिंह द्वारा विशेष प्रयास किए गए। भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कटेहरी माननीय धर्मराज निषाद जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, खंड विकास अधिकारी कटेहरी, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अकबरपुर, पशु चिकित्सा अधिकारी कटेहरी व महरुआ, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।