|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ)
अंबेडकर नगर। महाशक्ति बाल दुर्गा पूजा समिति पहितीपुर बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर बंधी नेत्र पट्टिका को वैदिक मंत्रों चार के बीच कृष्ण कुमार पांडे कक्कू ने नेत्र पट्टिका का अनावरण किया गया।
विदित हो कि महाशक्ति बाल दुर्गा पूजा समिति पहितीपुर की स्थापना 38 वर्ष पूर्व संस्थापक सदस्य अशोक शुक्ला,भीष्म दुबे, उमेश त्रिपाठी, सुरेंद्र शर्मा,राजेश मोदनवाल,गिरजा शंकर गुप्ता, शैलेंद्र कुमार अग्रहरि,राजन अग्रहरि आदि लोगों ने मिलकर शुरुआत की थी।संस्थापक संरक्षक के रुप में पूर्व विधायक पवन पांडेय के संरक्षक में तब से लगातार अवाध गति से शारदीय नवरात्र का यह महोत्सव लोगों के सहयोग से होता चला आ रहा हैं। श्रीराम प्रसाद पांडेय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
मां दुर्गा की प्रतिमा पर बंधी नेत्र पट्टिका का अनावरण करने के बाद श्री पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र में हम नौ दिन का उपवास रखकर मां आदिशक्ति की पूजा करते हैं। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि लोकमंगल की भावना सबके अंदर विद्यमान हो।श्री पांडे ने कहा कि नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है और हम सनातनी लोग व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं यह हमारी आस्था तो है ही लेकिन इसका एक वैज्ञानिक पहलू भी हैं हवन के माध्यम से पर्यावरण को शुद्ध करते हैं उपवास रखकर शरीर को स्वस्थ बनाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के अध्यक्ष अशोक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र वासियों के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है, हम उन सभी लोगों के आजीवन आभारी है जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में हमारा सहयोग करते हैं।
इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश मोदनवाल,संजय कुमार,राहुल मिश्रा, कुलदीप मद्धेशिया,रोहन, हर्षित,मंगरू पांडे, विशाल
मिश्र, गुरचरण, पप्पू दुबे, हर्ष दुबे,राजन अग्रहरि, गुड्डू शिवम कुमार,विनोद कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।






