|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी तहसील क्षेत्र के ग्राम अतरडिहा निवासी गया प्रसाद पुत्र राम दीन ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी गाटा संख्या 159 क जो बगल के महमदपुर चपरा गांव से सटी हुई है, जिसमें कुछ हिस्सा तालाब खाते की सरकारी भूमि का है। इस जमीन पर विद्यालय की बाउंड्री दीवार का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है, जो पूरी तरह अवैध है। गया प्रसाद ने आरोप लगाया है कि लेखपाल द्वारा जमीन की नापी पूरा होने तक निर्माण को रोक दिया जाए, क्योंकि यह सरकारी तालाब भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास प्रतीत होता है।प्रार्थी ने विपक्षी पक्षों, विशेष रूप से विद्यावती राजभर पत्नी स्वर्गीय चित्ताराम राजभर और उनके सहयोगियों पर निर्माण कार्य में जबरदस्ती का आरोप लगाया है। विद्यावती राजभर पूर्व में राज्य सरकार दर्जा प्राप्त महिला आयोग की मंत्री रह चुकी हैं और वर्तमान में भाजपा की नेता के रूप में सक्रिय हैं। इस आरोप ने मामले को राजनीतिक रंग दे दिया है, क्योंकि जिले में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां कोर्ट ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 
स्थानीय तहसील और थाना प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ग्रामीणों में आक्रोश तेज हो रहा है। यदि समय रहते नापी न हुई और जांच न शुरू हुई तो मामला और जटिल हो सकता है। प्रशासन से जल्द जांच, निर्माण रोकने और सरकारी संपत्ति की रक्षा के आदेश की अपेक्षा की जा रही है।






