|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(गिरजा शंकर गुप्ता)
अंबेडकर नगर, 01 अक्टूबर 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत आर. शंकर ने आज सीओ अकबरपुर, संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अकबरपुर स्थित गायत्री मंदिर घाट तथा श्रवण क्षेत्र धाम में मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था एवं जल सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विसर्जन स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त हो, विसर्जन स्थल व घाटों की साफ-सफाई निरंतर बनी रहे तथा जल सुरक्षा के दृष्टिगत नाव, गोताखोर एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
श्रवण धाम घाट की तस्वीर


कमरियाघाट विकासखंड जहांगीरगंज


इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने संयुक्त रूप से कहा कि विसर्जन के अवसर पर जनपद में शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।








