|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 8 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वालंबन हेतु जागरूकता कार्यक्रम राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज विद्युत नगर टांडा, श्रीमती सत्यवती देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ब्लॉक भीटी , चित बहाल अटलांजनेय बालिका महाविद्यालय पुरनपुर, बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर ,कल्पा महिला महाविद्यालय संस्थान महमूदपुर किछौछा ,जगत नारायण महाविद्यालय अरसा आजमपुर, अब्दुल्ला महिला महाविद्यालय सुल्तानपुर कबीरपुर बसखारी ,राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया जलालपुर, पंडित दीनदयाल राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज ,सर्वोदय महाविद्यालय शाहपुर ओरांव, रामबली ग्रामोद्योग बालिका इंटर कॉलेज नाहरपुर महुलिया ,बाबा बिहारी लाल स्मारक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रामनगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज इंधना भीयाव अंबेडकर नगर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर टांडा ,नवदुर्गा पीजी कॉलेज खुसरोपुर ब्लाक बसखारी अंबेडकर नगर आदि में चलाया गया जिसके अंतर्गत बालिकाओं को गुड टच बेड टच मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके अलावा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे कि वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा 102 ,आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108, अग्निशमन सेवा 101 ,आपातकालीन पुलिस सेवा 112 ,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई किसी भी तरह की आपात स्थिति से बचने के लिए उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करने के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया गया और रास्ते में किसी अप्रिय घटना से बचने हेतु विभिन्न तरह के उपाय बताए गए।





