इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क) प्रयागराज: प्रयागराज में बीते शुक्रवार को हुए अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड मामले में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की लखनऊ के एसजीपीजीआई ट्रामा सेंटर में देर शाम मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी एसजीपीजीआई ट्रामा सेंटर पहुचे सिपाही राघवेंद्र को प्रयागराज से लखनऊ रेफर किया गया था। एसजीपीजीआई ट्रॉमा सेंटर में सिपाही के परिजन भी मौजूद हैं।
विदित हो कि जनपद प्रयागराज मे बीते शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली बम बारी कर हत्या कर दी गई थी इस दौरान बम और गोलियां लगने से गनर राघवेंद्र गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसे रविवार शाम ग्रीन कैरीडोर बना कर प्रयागराज से लखनऊ पीजीआई लाया गया था। आज बुधवार को घायल गनर राघवेंद्र ने जीवन मृत्यु के संघर्ष मे मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सिपाही राघवेंद्र को बारूद की वजह से वजह से उसके शरीर में संक्रमण फैल चुका था। इलाज के लिए विशिष्ट टीम लगाई गई थी। डॉक्टरों की टीम ने आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा था। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।