|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 18 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों — राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा, राजकीय हाई स्कूल बसिया, राजकीय बालिका हाई स्कूल रामपुर सकरवारी, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भीटी — में पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संतुलित आहार एवं पोषण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें बताया गया कि भोजन में पाए जाने वाले प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, खनिज लवण एवं विटामिन शरीर के स्वस्थ विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पौष्टिक तत्वों से युक्त व्यंजन भी तैयार किए गए। विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विभिन्न स्लोगन एवं नारों के माध्यम से संतुलित आहार अपनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, अग्निशमन सेवा 101, गर्भवती महिला हेतु स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस 102, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 प्रमुख हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्राप्त की जा सकती है। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित किया गया।





