|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सिसारा नहर में दो दिन पहले एक हीरो सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल लावारिस हालत में पाई गई।नहर में पड़ी बाइक को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल सम्मनपुर पुलिस को दी।ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल को नहर से बाहर निकाला गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार नहर के किनारे मवेशी चराने गए कुछ ग्रामीणों ने पानी में मोटरसाइकिल देखी। शुरुआत में ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं कोई दुर्घटना तो नहीं हुई है, लेकिन जांच करने पर मोटरसाइकिल वहां लावारिस अवस्था में पड़ी मिली।सूचना पर थाना सम्मनपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया।
थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल की जांच में पता चला है कि यह वाहन लगभग छह माह पूर्व चोरी हुई थी।इस संबंध में थाना जैतपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।मामले की औपचारिकता पूरी होने के बाद गाड़ी को उसके मूल मालिक को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।






