इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा प्रेरणा” ब्रांड दौड़ेगा, यह कथन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन निधि की आजीविका महिला समूह भीटी की सदस्य कुमकुम सोनी द्वारा स्थापित प्रेरणा कैंटीन के उद्घाटन के अवसर पर कहा।
विकासखंड भीटी में मुख्य विकास अधिकारी की 2 ग्राम पंचायतों में चौपाल सुनिश्चित थी चौपाल के पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर आरंभ की जा रही कैंटीन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम आरबी यादव ,खंड विकास अधिकारी अरुण पांडेय, विकासखंड के बीएमएम,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक तथा अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी महिलाओं को मेहनत से कार्य करने तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड को सदुपयोग करने का निर्देश दिया। कैंटीन का संचालन करने वाली दीदी श्रीमती कुमकुम सोनी को यह सलाह दिया कि वह अपनी क्वालिटी को अच्छा बनाए रखें ।साफ सुथरा रखें। पूरे अस्पताल में दिया जाने वाला भोजन का कार्य दिलाया जाएगा। इस प्रकार प्रेरणा ब्रांड बहुचर्चित होगा और वह विश्वसनीयता को प्राप्त करेगा।
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अढ़नपुर के अमृत सरोवर का भी उद्घाटन किया।